*
शाजी थॉमस
कोयलांचल/पाली/कोरबा दीपका पाली मार्ग पर स्थित नुनेरा पेट्रोल पंप के पास आज सुबाह बेतरतीब ढंग से भारी वाहनों के खड़े करने से मुख्य सड़क घंटो जाम लगा रहा, खास कर इलाज के लिए विलासपुर रिफर मरीज और ट्रेन पकड़ने जा रहें यात्री परेशान रहे।
हम आपको बता दें कि जिस जगह पर पेट्रोल पंप संचालित है वहां घुमावदार मार्ग है दोनों ओर से वाहनों का दबाव बना रहता है पेट्रोल और डीजल भरवाने वाले वाहनों के अव्यवस्थित तरीके से खड़ा करने से लोग परेशान हो रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालक को चहिए की मुनाफे के साथ-साथ आम जनमानस के परेशानियों का भी ध्यान रखे ।