*
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231001_194141.jpg)
कोरबा /कोयलांचल/दीपका में गौरव पथ को भारी वाहनों से मुक्ति दिलाने के लिए 48 दिन से जारी आंदोलन के मध्य आज प्रशासन आज अचानक हरकत में आ गया आंदोलनकरियों के पंडाल को जब्त किया गया। साथ ही आंदोलनकारी उमागोपाल और बंशी दास को थाने में बैठा कर समझाइश दी गई। प्रशासन ने समझाइश दी की दो अक्टूबर को होने वाले हड़ताल को स्थगित करें।गौरतलब है की कल गांधी जयंती के अवसर पर गौरव पथ संघर्ष समिति दीपका द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व दीपका–गेवरा खदान बंदी का चेतावनी दी गई है।