
*
शाजी थॉमस
कोयलांचल/दीपका/पूरे देश भर में स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। हमारे भारत देश को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने के लिए हमें आज ही अपने से शुरुआत करनी होगी क्योंकि जब तक लोग खुद जागरुक नहीं होंगे तब तक हमारे देश में साफ सफाई का होना नामुमकिन है इस पखवाड़े में पुरानी इमारतों की मरम्मत से ले कर जल-निकायों की सफाई, घाटों की सफाई से ले कर दीवारों को रंगने, नुक्कड़ नाटकों से ले कर रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे कई आयोजन किया जा रहे हैं।

इसी कडी में कोयला मंत्रालय, भारत सरकार व कंपनी मुख्यालय के निर्देशानुसार आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना के उपस्थिती में दीपका स्थित सांस्कृतिक भवन परिसर में श्रमदान किया गया ।इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी के साथ उनके परिवार के सदस्य व आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
