Breaking

शाजी थॉमस

कोयलांचल/गेवरा दीपका/केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार आगामी महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे है । केंद्र सरकार की योजना है कि प्रत्येक क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था की जाए स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए शासकीय संस्थाएं भी स्वच्छता को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “01 अक्टूबर रविवार सुबह 10 बजे, 1 घंटे का स्वच्छता के लिए श्रमदान” कार्यक्रम सीआईएसएफ इकाई, गेवरा कार्यालय द्वारा मनाया गया।

इस अवसर सीआईएसएफ द्वारा गेवरा के निकटतम ग्राम ढुरेना में शालेय बच्चों के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालय ढुरेना के परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में शालेय बच्चों, ढुरेना ग्रामवासियों व प्राथमिक विद्यालय ढुरेना के शिक्षकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा विद्यालय परिसर के अंदर तथा बाहर पूरे परिसर की सफाई की। बारिश के मौसम होने के कारण उग आए घास को को भी साफ किया गया तथा विद्यालय परिसर में स्थित बगीचे को भी पेड़ पौधों को काटकर नया रूप दिया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन सीआईएसएफ इकाई के कमांडेंट भास्कर कुमार देखरेख में किया गया। इसके अलावा सीआईएसएफ के अन्य अधिकारीगणों में उप कमांडेंट मलकीत सिंह, उप कमांडेंट. किरण एम, सहायक कमांडेंट . अक्षय पंगारीकर, निरीक्षक दधिचिलाल मीना, निरीक्षक प्रशांत खंबाडकर एवं निरीक्षक जसपाल सिंह इत्यादि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!