*

शाजी थॉमस
कोयलांचल/ दीपका गेवरा/आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है दूसरी बार की जीत को लेकर कई प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं सभी विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर संकल्प शिविर का आयोजन कर रहे हैं जहां कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का काम कांग्रेस के दिग्गज नेता कर रहे हैं इसी कड़ी में कोरबा जिले में भी आज संकल्प शिविर का आयोजन किया गया प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में दीपका संस्कृतिक भवन में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया शिविर में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल क्षेत्रिय विधयक की उपस्थिति में अब की बार 75 पार का संकल्प लिया गया।

भूमि अधिकार पत्र का होगा वितरण/जयसिंह अग्रवाल
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा पट्टा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है आने वाले समय में सभी काबिज लोगों को भूमि अधिकार पत्र कांग्रेस के द्वारा दिया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर प्रदेश सचिव तनवीर अहमद ने बाइक रैली निकाल कर किया स्वागत।
कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर अहमद के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का दीपिका प्रथम आगमन पर किया स्वागत।

प्रदेश अध्यक्ष का रजनीश तिवारी, विकास शुक्ला ने किया स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष के आगमन के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी और प्रदेश सचिव विकास शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का किया स्वागत
