*
शाजी थॉमस
कोयलांचल/ दीपका गेवरा/ दीपिका नगर में आज श्री अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन समाज के द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों से समाज के लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आरती पूजन के साथ शुरु हुई जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भक्ति और आदर के साथ भाग लिए।
आयोजको द्वारा आनंद मेले का भी आयोजन किया गया था जिसमें समाज की महिलाओं ने व्यंजनों को परोसने के साथ स्वाद भी चखा साथ ही बच्चों द्वारा रंगारंग खेल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लड्डू गोपाल का वेशभूषा रहा जिसे समाज के लोगों ने सराहा।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230929-WA0018-1024x768.jpg)