*
सुशील तिवारी
गेवरा दीपका /कोयलांचल इन/सार्वजनिक युवा गणेश उत्सव एवं महिला समिति प्रगति नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त लोकप्रिय गायिका अलका चंद्राकर के छत्तीसगढ़ी भक्ति गीतों में श्रोता गण झूम उठे । प्रगति नगर युवा समिति /महिला समिति के इस आयोजन की सभी लोंगों ने प्रशंसा किया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0072-1024x768.jpg)
और कहा के ऐसे आयोजन होने से लोगों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति की झलक देखने को मिलती है । अलका चंद्राकर की पूरी टीम के साथ 80 कलाकार एक साथ मंच में प्रस्तुति ने समा बांध दिया । अलग-अलग देवी झांकियां की प्रस्तुति ने सभी जनो ने आकर्षित किया।इस अवसर महिला समिति के ओर से मधु तिवारी,अनुराधा साहू, शीला गवेल,भोली जायसवाल, रेखा सोनी, गंगा देवी समता सोनी, नीता राजपूत,श्रुति साहू, माधुरी साहू , रचना शुक्ला, अमृता शर्मा, नीलिमा शुक्ला, रंजना शुक्ला वही युवा समिति मेंऋषि सिदार (राजा), विक्की अग्रवाल, घनश्याम, शंकर, सुमित, संदीप राजवाड़े, कुमार, आकर्ष साहू, प्रशांत साहू (लाल), प्रशांत साहू (सोमू), मनीष साहू, केशव कुमार साहू, मानस, मुन्ना, चुन्नू , अमन, ऋषि यादव, देवेश दुबे प्रमुख भूमिका रही ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0080.jpg)