सुशील तिवारी
कोयलांचल/गेवरा दीपका/ ईद मिलादुन्नबी का त्योहार दीपका में बड़े धूमधाम से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया सबसे पहले सुबह 8:00 बजे गेवरा कॉलोनी स्थित मस्जिद से शोभायात्रा निकाली गई जो गेवरा कॉलोनी, उर्जानगर कोलोनी, दीपका चौक,होते हुए प्रगतिनगर में समाप्त हुई। इस अवसर पर मदरसा इस हारूल उलूम दीपका के इमाम मौलाना गुलाम सरवर हबीबी, अब्दुल हबीब सदर,, सेक्रेटरी गुलाम रसूल, इनामुल हक एस सी मंसूरी, शकील अहमद अंसारी, जावेद अख्तर मंसूरी, अफजल अली ,मोहम्मद असलम समेत बड़ी संख्या में संप्रदाय के लोग नये पोशाक के साथ उपस्थित हुए ।नगर में कई जगह लोगों ने लंगर का भी आयोजन किया था जिसमें हिंदू संप्रदाय के लोगों ने सहभागिता देकर भाईचारा का एक संदेश दिया।