*
शाजी थॉमस
देशभर के मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलाद-उन-नबी का उत्सव मनाया जा रहा है।मुस्लिम समुदाय में एक विशेष अवसर है जो अल्लाह के दूत पैगंबर मुहम्मद की जयंती के जश्न के तौर पर मनाया जाता है.मिलाद-उन-नबी का पर्व इस्लामी साल के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 11वें और 12वें दिन को मनाया जाता है. इस पर्व पर घर और मस्जिदों को सजाया जाता है और लोग मिल-जुलकर धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं. इस दिन लोग कुरान को पड़ते हैं अल्लाह की इबादत करते हैं. इसके साथ ही इस दिन जुलूस निकाला जाता है और लोग गरीबों और जरूरतमंदो को जकात व दान करते हैं. इस साल यह त्योहार 28 सितंबर को मनाया जा रहा है। दीपका क्षेत्र में जुलूस में शामिल लोगों को नागर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव और उनके साथियों ने पोहा गुलाब जामुन खिला कर मुबारकबाद दिए।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0025-1024x576.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0027-1024x576.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0029-1024x576.jpg)