*
नितेश शर्मा
कोयलांचल/रायपुर/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है अपनी जीत को लेकर कांग्रेस ने कई अहम कार्य शुरू कर दिया है प्रत्येक विधानसभा में जीत हासिल करने और दुबारा सरकार बनाने कमर कस ली है इसी मकसद को लेकर कांग्रेस का लगातार कई अयोजन जारी है रायगढ़ में रजनीश तिवारी को विधानसभा चुनाव संगठन प्रभारी बनाया गया है वही पाली तानाखार विधान सभा में तनवीर अहमद को यह जिम्मेदारी मिली है।
*रजनीश तिवारी का होगा प्रथम रायगढ़ आगमन*
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव एवं रायगढ़ जिला संगठन के नवनियुक्त प्रभारी रजनीश तिवारी का आगमन दिनांक 30 सितंबर शनिवार दोपहर 02 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय रायगढ़ मे हो रहा है ।जंहा वे ज़िला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) की विस्तारित बैठक लेकर आगमी विधानसभा चुनाव तथा कार्यक्रमो पर सभी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।