*
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG20230927172430-1024x576.jpg)
शाजी थॉमस
कोयलांचल/दीपका/ नगर पालिका प्रांगण में आज अलग अलग मद से समुदायिक भवन और अन्य विकास कार्य का भूमी पूजन कार्यक्रम अयोजित में गाया ।कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने 3 करोड़ 3लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_2023-09-27-19-43-06-14_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x601.jpg)
सामुदायिक भवन की सौगात।
सभी समुदाय में छोटी बड़ी अयोजन किया जाता है इस प्रकार के कार्यों के लिए भवनों की आवश्यकता होती है, जिसकी मांग सभी लोग करते हैं। इन्ही मांगो को पूर्ण करने की नियत से पालिका ने 9 सामुदायिक भवन 90लाख की लागत से निर्मित करने का निर्णय लिया जिसका भूमी पूजन किया गया।
बनेगा पिंक शौचालय महिलाओ के लिए
बड़े बड़े महानगरों की तर्ज पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट सेंट थॉमस और बुधवारी बाजार के समीप निर्मित की जायेगी।
चाक चौबंद होगी सड़क नाली बिजली व्यवस्था
वहीं अन्य विकास कार्यों में सी सी रोड गंदे पानी निकास के लिए विभिन्न स्थानों में नाली निर्माण, आम जनों के जल समस्या को दूर करने बोर खुदाई और अंधेरे को दूर करने 116 बिजली के खंबे के लिए राशि निर्धारित की गई है।
भूमी पूजन के अवसर पर नगर पालिका मुख्य आधिकारी लवलेश कुमार अध्यक्ष संतोषी दीवान , एसईसीएल इंटक् महासचिव देमन्त मिश्रा संसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, पार्षद गया प्रसाद चंद्रा, पार्षद रामू कांवर,पार्षद मदन राजपूत, पार्षद नाजिया अली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलीप सिंग,रामचंद्र रजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि विकास शुक्ला,एल्डरमेन कुलदीप तिवारी एल्डरमेन हरीनारायण यादव , राजीव मितान अध्य्क्ष नीतेश शर्मा, समेत भारी संख्या आम जनता उपस्थित थे।