*
कोयलांचल रायपुर
शाजी थॉमस
राहुल गांधी बिलासपुर में आम सभा को संबोधित करने के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह बाबा ने किया।
बता दें कि राहुल गांधी को रायपुर से बिलासपुर ट्रेन के रास्ते ले जाने की कांग्रेस ने तैयारी की थी, लेकिन ट्रेन की लेट लतीफी की वजह से प्रोग्राम में बदलाव किया गया है। जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी सड़क मार्ग से रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी सुबह 11:45 पर सड़क मार्ग से रायपुर से बिलासपुर के लिए वो रवाना होंगे। दोपहर 2:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक बिलासपुर में कार्यक्रम में भाग लेंगे।दोपहर 3:35 पर बिलासपुर से रवाना होकर शाम 5:45 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात 8:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से विस्तारा की नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।