*
शाजी थॉमस
कोलांचल/आगामी 5,6 और 7 अक्टूबर को होने वाले संयुक्त हड़ताल में एचएमएस संगठन भी शामिल रहेगा उक्त बातें हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष नाथूलाल पांडे ने पत्र जारी कर कहा है।
हम आपको बता दें कि 11वें वेतन समझौते कर लेकर कोयला प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच जो मतभेद बने हुए हैं उसे लेकर संयुक्त श्रमिक संगठनों ने तीन दिवासीय हड़ताल की नोटिस प्रबन्धन को सौंपा है ।जिसे लेकर प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच वार्ता जारी है। प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच संयुक्त वार्ता में श्रमिकों के पक्ष में बात नहीं बनी तो तीन दिवसीय हड़ताल कोयला उद्योग में संभावित है।