![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230924-WA0023-1024x461.jpg)
सुशील तिवारी
गेवरा दीपका/कोयलांचल/SECL गेवरा परियोजना में डंपर ऑपरेटर के पद पर कादिर खान पिता याकूब खान पदस्थ है ।उनका मकान सुभाष नगर दीपका में है। कादिर खान के छोटे भाई अब्दुल आसिफ खान अपनी माँ के साथ मुस्लिम धर्म के सबसे पवित्र स्थान मक्का मदीना गए हुए हैं और इधर खाली घर में चोरों की नजर पड़ गयी और मौका मिलते ही सुने घर मे रखे कीमती मशुरका समेत कई महंगे समानो को चोरो ने पार कर दिए । बताया गया कि घर के पीछे खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और ताला तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया गया ।आज सुबह कादिर खान घर की साफ सफाई करने पहुँचे वंहा बिखरे सामानों को देखकर उनके होश उड़ गए ,क्यो की कुछ दिन पहले ही छोटे भाई आसिफ खान की सगाई रस्म पूरी हुई थी और आगे शादी के लिए तैयारियां चल रही थी ।शादी के लिए कई सामानों को खरीदा गया वो सब चोरी हो गया । चोरी हुए कीमती सामानों में लेपटॉप,सोने की अंगूठी, एक चांदी का पाजेब ,कीमती लहंगा लगभग 10 हजार रुपए नगद चोरी हो गया दीपका में पुलिस पेट्रोलिंग पर लोगों के सवाल उठने लगे हैं।मामले की सूचना दीपका पुलिस को दी जा रही है ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230924-WA0025-461x1024.jpg)