![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230924-WA0007-1024x768.jpg)
शाजी थॉमस
कोयलांचल/गेवरा दीपका/आगामी 5,6 और 7 को होने वाले तीन दिवसीय संयुक्त हड़ताल को लेकर श्रमिक संगठनों ने कमर कस ली है कर्मचारियों के एकत्रित होने के स्थान पर पहुंचकर होने वाले हड़ताल को सफल बनाने की अपील श्रमिक नेताओं द्वारा की जा रही है गौरतलब है कि 11 वेतन समझौता के लेकर आधिकारी और श्रमिकों के बीच है विवाद उत्पन्न हो गाया है जिसके बाद संयुक्त यूनियन ने तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230924-WA0005-1024x580.jpg)
इसी कडी में गेवरा दीपका परियोजना में संयुक्त यूनियन के आह्वान पर होने वाली हड़ताल संबंध में कर्मचारी बंधुओ से अपील करते हुए हड़ताल संबंध में जानकारी दी । एवं कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी किया गया जिसमें मुख्य रूप से इंटक से गोपाल यादव देमंत मिश्रा सतीश सिंग, अश्वनी मिश्रा सीताराम साहू लखन छंद राम राठौर जीवराखन चंन्द्रा महेंद्र पाल अनिल राठौर अजय राहुल पवन तिवारी बीएमएस प्रीतम राठौड़ वीरेंद्र राठौड़ कुलदीप सूर्यकांत इंटक संगठन एवं बी एम एस संगठन के पदाधिकारी, कार्य कर्ता उपस्थित रहे
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230924-WA0003-1024x461.jpg)