गेवरा दीपका/सरस्वती शिशु मंदिर एचटीटीपी दरी में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भर के विभिन्न विद्यालय से सैकड़ो प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया।जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा के छात्र आदित्य सिंह ने किशोर वर्ग शॉट पुट में प्रथम स्थान, भाला फेंक में द्वितीय स्थान व लॉन्ग जंप में तीसरा स्थान प्राप्त किया! तरुण वर्ग में भैया प्रणव राजवाड़े 400 मीटर में तृतीय व ऊंची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया! तरुण वर्ग में भैया अभिषेक चौहान लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।किशोर वर्ग में भैया अमन सिंह 100 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री बजरंग लाल पटवा व प्रधानाचार्य श्री अशोक यादव खेल प्रमुख रोहित राठौर, राज कुमार चन्द्रा व किशन पटेल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।