हेमंतसोनी
गेवरा/दीपका:-औद्योगिक नगरी एसइसीएल गेवरा दीपका क्षेत्र में गणेश पंडाल में गणेश उत्सव के मौके पर समितियों द्वारा कई तरह के आयोजन किया जा रहे हैं इसी कड़ी में प्रगति नगर के गणेश पंडाल में बच्चों के द्वारा संगीत संध्या आयोजन किया गया जहां पर मनमोहक प्रस्तुति बच्चों ने प्रस्तुत की।गीत संगीत और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भोग प्रसाद के साथ अन्य मनोरंजन कार्यक्रम किया जा रहे जिसमे कॉलोनी के तमाम लॉग लुफ्त उठा रहे हैं और मस्ती में झूम रहे हैं ।
इसी तरह बी टाइप ऊर्जा नगर मैं भी महिलाओं के द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग परिधान में ड्रेस कोड बनाकर आरती और पूजा पाठ किया जा रहा है जो कि आसपास के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230923-WA0087-769x1024.jpg)