शाजी थॉमस
कोयलांचल /कोरबा/ कोरबा कुसमुंडा मार्ग में आय दिन लगने वाले जाम से आम नागरिक समेत जिला प्रशासन भी परेशन है। बेतरतीब ढंग से ट्रक चालक वाहनों को पार्किग कर देते है। फोरलाइन सड़क में ट्रकों को खड़ा कर दिया जाता है जिस वजह से छोटी वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर जब कोई मरीज को लेकर दीपका व आसपास क्षेत्र से कोरबा की ओर जाते हैं तो यह समस्या और विकराल रुप धारण कर लेते हैं ट्रक चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं जिसकी शिकायत कई माध्यमों से प्रशासन तक पहुंच रही है ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0036-1024x768.jpg)
बेतरतीब खड़े वाहनों पर की गई कार्यवाही।
कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी शशीकांत कुर्रे के नेतृत्व में आज सर्वमंगला-कुसमुंडा-इमलीछापर मार्ग में यातायात व्यवस्था दुरूस्ती, हेतु तहसीलदार दर्री कोरबा और कुसमुंडा थाने की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई। आरटीओ कोरबा श्री कुर्रे ने बताया कि इन मार्गाे में नो पार्किंग एरिया व बीच सड़क में बेतरतीब खड़े, यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले 83 भारी वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 61,300 रूपए शास्ति राशि वसूल की गई। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने व सड़क पर जाम न लगाने की समझाईश भी दी गई। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। गौतलब है कि लगातर कार्यवाही के बाबजूद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है जिसका मुख्य कारण धीमी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी है ।