शाजी थॉमस
गेवरा/दीपका/कोयलांचल /आज दोपहर करीब 3 बजे ऊर्जा नगर बि टाइप क्वाटर नंबर 25 मोहम्मद रसूल अहमद के मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया । गनीमत ये रही जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त वहां पर कोई भी मौजूद नही था।अन्यथा एक बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230921_180936-1024x596.jpg)
रसूल अहमद ने बताया कि बार-बार के शिकायत के बावजूद भी एसईसीएल के द्वारा मेंटेनेंस कार्य नहीं कराया जाता उनके द्वारा ऑनलाइन शिकायत की सुविधा का हवाला दिया जाता है और जो नंबर उन्होंने जारी कर रखा है उस नंबर पर फोन लगाने पर यह नंबर उपलब्ध नहीं है यह कहा जाता है। उन्होंने बताया कि अचानक छज्जा गिर गया था आवाज आने पर परिवार के लोग दौड़ कर बाहर आए तो देखा कि पूरा छज्जा नीचे पड़ा हुआ है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_2023-09-21-18-11-12-19_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6.jpg)
एस ई सी एल गेवरा के क्षेत्रीय जेसीसी मेंबर देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत करने से फोन नहीं लगता है एसईसीएल द्वारा यह सुविधा कॉलोनी मेंटेनेंस के लिए दी गई है।