बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में कल हुऐ करोड़ों रुपये की डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामानुजगंज पुलिस ने डकैती करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक होंडई क्रेटा कार, एक ट्रक और चालक के साथ दो अन्य आरोपी को पकड़ा है. पुलिसिया जांच के बाद विस्तार से खुलासा किया जायेगा।
ज्ञात रहे छत्तीसगढ का यह सबसे बड़ा डकैती था।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में मंगलवार को 5 करोड़ 62 लाख रुपए की डकैती हो गई। हथियार लेकर बैंक में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट की और बैंक मैनेजर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश कैश के साथ ही गोल्ड लोन के लिए रखे गए जेवरात लेकर भाग निकले। 5 करोड़ 62 लाख के इस डकैती में पुलिस को सफ़लता मिली है।