![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230920-WA0098-2-792x1024.jpg)
शाजी थॉमस
गेवरा/कोरबा:-एसईसीएल में भू-अर्जन के कारण विस्थापित होने वाले प्रभावित परिवार के बेरोजगार युवकों को वैकल्पिक रोजगार मांग ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने की है ।एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कहा है कि एसईसीएल प्रबंधन तथा सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों की बैठकों में सहमति बनाई गई थी खदान से विस्थापन एवं प्रत्यक्ष प्रभावित बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा किंतु कंपनी में बाहर से लाए गए लोगों को नियोजित करके रखा गया है और वर्तमान में भी बाहरी लोगों को भर्ती किया जा रहा है ।एसईसीएल प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों पर ध्यान नहीं दे रही है इससे यहां के वास्तविक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है स्थानीय भूविस्थापित एवं प्रभावित बेरोजगारों कि चालक हेल्पर सुपरवाइजर आदि पदों में भर्ती करना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा संगठन द्वारा 25 सितंबर वाहनों को रोकने और खदान के कार्य को बाधित करने के लिए विवश होगी ।