गेवरा दीपका /उलझी नसों को ठीक करने का दावा करने वाले दीपका के श्रीवास ठाकुर समाज के प्रमुख राम लोटन उम्र 85 वर्ष अब नहीं रहे। उनका बीती रात घर मे निधन हो गया। स्वर्गीय राम लोटन के निधन से पूरे दीपका में शोक व्याप्त है । वे अपने पीछे पत्नी ,तीन पुत्र और नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए। स्वर्गीय रामलोटन श्रीवास नाड़ी विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाते थे जिनका वे घरेलू उपचार कर मालिश से तकलीफों को दूर कर देते थे। नाड़ी को देखकर बीमारी की पहचान कर लेते थे पीड़ित की कमजोर नसों में अपने जादुई हाथों से मालिश कर उसका पुख्ता इलाज चंद मिनटों में दूर करने विशेष महारथ हासिल था । नाड़ी परीक्षण के माध्यम से शरीर में छिपे रोगों का पता लगाया जा सकता है।परिजनों ने बताया कि रोज सुबह घर मे लोंगो का आना जाना शुरू हो जाता था जिसमे वे नस का चढ़ना,मांस पेशियों में खिंचाव से परेशान लोग उनके घरों में दूर दराज से बड़ी तकलीफ के साथ आते और ईलाज के बाद चंद घंटों में हंसते हुए चले जाते थे । लोंगो के भरोसे पर हमेशा खरे उतरने वाले ठाकुर रामलोटन श्रीवास दीपका के ऐसे शख्स थे जिन्हें हर कोई भली भांति जानता था । अपने चित्त परिचित अंदाज में वे लोगो के मांस पेशियों के खिंचाव को दूर कर देते थे जंहा उनकी उम्र कभी बाधा नही बनी । बेटे धनंजय ने बताया की गरीब से गरीब अमीर से अमीर लोग अपनी तकलीफों को लेकर घर आते थे और कई बार उनके पिता गरीबों असहाय से पैसे भी नहीं लेते थे ।
उलझी और कमजोर नसों के विशेषज्ञ राम लोटन श्रीवास अब नहीं रहे, ठाकुर समाज मे शोक व्याप्त
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)
ByShaji Thomas
Sep 19, 2023![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230919-WA0012.jpg)
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)