Breaking

भिलाई/छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुए हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है है बीजेपी ।

मारपीट के दौरान लगी थी चोट।

खुर्सीपार निवासी गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह का बेटा मलकीत सिंह 15 सितंबर की रात फिल्म देखकर घर लौट रहा था। उस दौरान ITI मैदान के पास 5 से 6 युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। हमले के बाद मलकीत की हालत खराब हो गई। लीवर फटने और ब्लीडिंग के कारण रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया

हत्या के विरोध में शहर बंद,सांसद ने साधा निशाना

दरअसल हत्य के विरोध में सोमवार को दुर्ग-भिलाई शहर बंद रहा। बीजेपी के नेता भी शहर बंद के समर्थन में दिखे। रविवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों के साथ बीजेपी नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। भूपेश सरकार से 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की गई। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा था कि देश की आजादी में जिस समाज ने सबसे आगे आकर त्याग दिया, वो समाज आज न्याय के मांगने के लिए खड़ा है। मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए।

पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है। इसके अलावा बीजेपी को कुछ आता भी नहीं है। अभी आरोपी गिरफतार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!