दिल्ली/ संसद का विशेष सत्र सोमवार, 18 सितंबर से शुरू हुआ है। सोमवार को पीएम मोदी ने शाम के 6.30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई और महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई । जानकारी के अनुसार यह बिल कल 19 सितंबर या 20 सितंबर को नई संसद में पेश किया जाएगा।नई संसद में यह पहला बिल पेश होगा और बिल पारित होने के बाद नई संसद का पहला कानून होगा। सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को अपनी मंजूरी दी है।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)