दीपिका एक्सपेंशन प्रोजेक्ट में आज 240 और 120 टन की डंपरों के पहिए थम गए हैं ऑपरेटर का कहना है कि शिफ्ट इंचार्ज एनके साहू के द्वारा श्रमिकों के प्रति अड़ियल रवैया अपनाया जा रहा है जिसे ऑपरेटर परेशान है ऑपरेटर का कहना है कि शिफ्ट इंचार्ज प्रथम पाली में 2:00 बजे तक डंपर को चलाने का आदेश जारी किया है 2:00 बजे तक डंपर चलाने से हार्ड स्टैंड से एम टी के तक पहुंचने में करीब 1 घंटे का समय और बीत जाता है जबकि शिफ्ट का समय 2:00 बजे तक का ही है इन मुद्दों को लेकर ऑपरेटर और प्रबंधन के बीच तनातनी हो गई इसके बाद शिफ्ट इंचार्ज ने कह दिया कि जिन्हें काम करना है वह करें वरना अपना हाजिरी आउट कर बाहर जा सकते हैं ऑपरेटर भी इस बात से नाराज हो गए और डंपरों को खड़ा कर हड़ताल पर बैठ गए
शिफ्ट इंचार्ज को हटाने की मांग
हम आपको बता दें कि आज सुबह 6:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक के प्रथम पाली में 240 टन 120 टन और शवेल मशीन के पहिए थमे रहे जिससे कि प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय खान सुरक्षा सदस्य फयाज अंसारी ने बताया कि शिफ्ट इंचार्ज के द्वारा श्रमिकों से अभद्र व्यवहार किया जाता हैं। मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सुरक्षा के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। जब तक शिफ्ट इंचार्ज को हटाया नहीं जाएगा तब तक हम अपनी बातों पर अडिग रहेंगे।
गौर तलब है की प्रबन्धन के पर्सनल आधिकारी के द्वारा समझाइश की कोशिश की गई मगर चर्चा विफल रहीं और श्रमिको ने प्रथम पाली यानी आठ घण्टे मशीनों को बंद रखा।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230917-WA0077-768x1024.jpg)