धनबाद, विशेष संवाददाता/ सेवा समाप्त कर चूके बीसीसीएल कर्मियों का अब कैशलेस इलाज होगा। प्रबन्धन ने यह निर्णय लिया है।
सितंबर माह में रिटायर करने वाले कोयला कर्मियों को ही यह सुविधा मिलेगी।
इंपैनल अस्पतालों में रिटायर बीसीसीएल कर्मी 31 सितंबर के बाद यह सुविधा ले सकते हैं। एक माह बाद वैसे रिटायरकर्मी जो पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट स्कीम के सदस्य हैं, कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में सभी एरिया के एपीएम, एएफएम, सीएचडी, बीटीए, एचओडी फाइनेंस, एचओडी प्रशासन व सीएमएस बीसीसीएल को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
इन आठ चिकित्सालयों में मिलेगी सुविधा।
फिलहाल कोलकाता स्थिति लगभग आठ इंपैनल अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी। इनके नाम हैं रविंद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट (कार्डियक), चरणोंक हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, रूबी जेनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल,, अपोलो मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, पियरलेस हॉस्पिटल, फोर्टीज एवं आमरी अस्पताल ।
क्यू आर कोड से होगा इलाज
बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रम्मैया ने कहा कि रिटायर बीसीसीएल कर्मियों को कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।उक्त कार्ड में क्यूआर कोड होगा । जिस इंपैनल अस्पताल में क्यूआर कोर्ड से कैशलेस इलाज के लिए भर्ती होना चाहेंगे, वहां स्कैन करेंगे। स्कैन करने के साथ बीसीसीएल हेल्प डेस्क का नंबर और डॉक्टर का नाम आ जाएगा। इसके बाद इंपैनल अस्पताल को हेल्प डेस्क से जानकारी दी जाएगी। संबंधित रिटायर कोयला कर्मी का सीपी आरएमएस एनई के तहत कितना बैलेंस हैं, जो बैलेंस होगा, उतने का कैशलेस इलाज आसानी से होगा।