Breaking

रायपुर। सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आये रामकुमार टोप्पो ने आज जेपी नड्डा के दौरे के दौरान भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को पार्टी की सदस्यता दिलायी।सीतापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे रामकुमार टोप्पो ने भाजपा प्रवेश से पहले अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। सैनिक के पद से स्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो भाजपा में शामिल होने के लिए 100 गाड़ियों का काफिला लेकर जशपुर पहुंचे।

उन्होंने 1000 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। आपको बता दें कि रामकुमार टोप्पो राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। और सीआरपीएफ में पोस्टेड थे। रामकुमार के लिए क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने खून से चिट्ठी लिखकर चुनाव लड़ने के लिए बुलाया था। रामकुमार बॉर्डर पर पोस्टेड थे, युवाओं के अनुरोध पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। जब रामकुमार इस्तीफा देकर सीतापुर अपने गृह क्षेत्र पहुंचे, तो यहां उनका शाही स्वागत हुआ। युवाओं ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!