मुंगेली/छत्तीसगढ़ में कई नदी-नाले खतरे के निशान पर हैं. कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं. उसके बाद भी लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर पुल के ऊपर बहते पानी को पार करने की कोशिश करते नजर आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स नदी के पुल को पार करते वक्त बह जाता है जानकारी के अनुसार, युवक का नाम दादू साहू है, जो धपई -करही का निवासी है..
जिसका वीडियो सामने आया है
गौरतलब है कि टेसुआ नदी का पुल पार करते वक्त युवक बह गया. गनीमत ये रही कि, बहते युवक ने पेड़ पकड़कर अपनी जान बचा ली. हालांकि, घटना के बाद वह 3 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू कर लिया।