![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230915_105105-1-926x1024.jpg)
कोयलांचल/दीपका/तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने का दौर जारी है ।बीती रात करीब 11:00 बजे दीपिका एक्सपेंशन प्रोजेक्ट के डंपर यार्ड में खड़े वाहनों पर आकाशीय बिजली गिरी आकाशीय बिजली की तीव्रता इतनी तेज़ थी कि दो डंपरों के टायर समेत ग्लास के परखच्चे उड़ गए साथ वहां पास में ही खड़े कैंपर भी क्षतिग्रस्त हो गया बताया जा रहा है कि डंपर के टायर फटने से कैंपर चपेट में आया है जिससे प्रबंधन को बड़ा नुकसान हुआ है वहीं घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है