कोयलांचल. इन/दीपका/
अग्रवाल सभा दीपका द्वारा नई अग्रवाल सभा समिति का चुनाव किया गया संरक्षक गिरधर पालीवाल, राम अवतार अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल अशोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल ,अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष गिरधर पालीवाल ने अध्यक्ष पद के लिए पवन केडिया का नाम का फिर से प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से श्री पवन केडिया को अध्यक्ष चुना गया सचिव दिनेश मित्तल सह सचिव बजरंग अग्रवाल उपाध्यक्ष मुकेश गर्ग महेश मित्तल विशाल अग्रवाल सुनील पालीवाल दीपक सिंघल राकेश अग्रवाल जी
कोषाध्यक्ष श्री राजेश सिंघल मीडिया प्रभारी रितेश मित्तल एवं अंकुश मित्तल को बनाया गया ।