कोयलांचल इन/जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ विधानसभा के शिवरीनारायण में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन है। जिसे लेकर जनता कांग्रेस जे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाने की बात कही थी इसके बाद से ही पुलिस विभाग में हड़काम मची हुई थी मुख्य्मंत्री के आगमन पूर्व ही जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे को उनके गृह निवास डूडगा से कार्यकर्ता समेत उठा लिया गया। खबर लिखे जाने तक उन्हें पामगढ़ के पुलिस थाना में रखा गया है।
