Breaking

Dipka/

गौरव पथ में भारी वाहनो का परिचालन बन्द करने और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव पारित

दीपका नगर पालिका की सामान्य सभा में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

दीपका//कोरबा:-
दीपका क्षेत्र के जनजीवन के लिए नासूर बन चुकी गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बन्द करने की दिशा में शुभ सन्देश आया है । आज दीपका नगर पालिका में बुलायी गयी विशेष सामान्य सभा मे पालिका के सभी पार्षद और एल्डरमेन ने एकमतेन होते हुये गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बन्द कर वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्रस्ताव को पारित कराया । वैकल्पिक मार्ग के व्यवस्था के लिए एसईसीएल दीपका और गेवरा क्षेत्र तथा कलेक्टर को पत्र जारी किया जाएगा ।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में दीपका नगर पालिका द्वारा आमजन की सुविधा के लिये गौरव पथ का निर्माण कराया गया था । किंतु तत्कालीन जिला प्रशासन ने इस मार्ग में भारी वाहनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया था उसी समय से स्थानीय लोंगो द्वारा इस मार्ग को भारी वाहनों से मुक्त कराने की मांग किया जा रहा है । कई बार इसको लेकर आंदोलन भी हुए हैं विगत 13 अगस्त से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता उमा गोपाल और बंशी दास महंत ने आमरण अनशन के साथ गौरव पथ में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग पर आंदोलन शुरू किया था और 5 दिन बाद अनिश्चितकालीन धरना चलायी जा रही है जिसको क्षेत्र कालोनी , बस्तीवासियों , विभिन्न जनसंगठनों ने अपना समर्थन किया है । इसी कड़ी में दीपका पालिका के 17 पार्षद एवं 3 एल्डरमेन ने इस आंदोलन के मांगो का समर्थन करते हुए कलेक्टर ,सीएमओ को सामान्य सभा बुलाने की मांग किया था । तथा आज आयोजित सामान्य सभा मे सभी पार्षदों और एल्डरमेन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कराया है कि गौरव पथ में भारी वाहनों को प्रतिबन्धित कर अन्य वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए , जिसके लिए दीपका गेवरा प्रबन्धन और कलेक्टर से मांग किया गया है ।

▪️ कलेक्टर अशोक अग्रवाल के कार्यकाल में स्थानीय राजपत्र में गौरव पथ में सुबह एवं सायं 3 – 3 घण्टे बन्द रखने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था जिसका पालन न कर 24 घण्टे भारी वाहन चलाया जा रहा है ।

▪️गौरव पथ मुक्ति आंदोलन समिति के द्वारा हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर इस मार्ग में भारी वाहन प्रतिबंधित करने की मांग किया गया है ।

▪️एसईसीएल गेवरा की कालोनी और दीपका मुख्य बाजार के बीचो-बीच स्थित इस मार्ग में भारी वाहनो से कोयला परिवहन से गंभीर बीमारी, दुर्घटना ,प्रदूषण को लेकर आमजन में आक्रोश है ।

▪️पालिका के प्रतिनिधियों को एक मंच में लाने के लिए पार्षद गया प्रसाद चंद्रा ने विशेष भूमिका अदा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!