दीपका /घटना पिछले रात की है जब एक तेज रफ्तार कार प्रगति नगर तालाब में अनियंत्रित होकर पलट गई, प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि संभाल नहीं पाई और सीधे तालाब में जाकर पलट गई हालांकि इस घटना में कोई प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैराहगीरों की मदद से कर का कांच तोड़कर चालक को बाहर निकल गया। बहारहाल दीपिका पुलिस ने मामले की जांच की शुरू की है ।
तेज रफ्तार कार तालाब में लगाई छलांग बाल बाल बचे चालक,नहीं हुई कोई जनहानि।

ByShaji Thomas
Sep 13, 2023
