![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230911-WA0004-576x1024-1.jpg)
कोरबा जिले के सीएसईबी चैकी अंतर्गत बुधवारी स्थित एक एटीएम में कार्ड बदलकर दो लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में पुलिस को महज दो घण्टे के पूर्व ही सफलता मिल गई । पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक की गिरफ्तारी कटघोरा जबकि दूसरे की बांगो से हुई है। आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई । सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की शुरु की और और उन्हें पकड़ लिया गया।
हमसे जुड़े और खबरों से रहें अपडेट
https://chat.whatsapp.com/La55j1lR72uD1tZXHGK949