Breaking

दीपका/गेवरा

दीपका गौरवपथ में भारी वाहन चलाएं जाने से दीपका नगर वासियो को हो रही समस्या और जानमाल के नुकसान को देखते हुए गौरवपथ में चलने वाले भारी वाहनों को बंद कराने को लेकर विगत एक माह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता उमा गोपाल और बंशी दास महंत को दीपिका के आमजनों का समर्थन मिलने लगा है और जानता चाह रही है कि प्रगति नगर,दीपका कालोनी और दीपका शहर के सीने को चीरती हुई कीचड़ से लबरेज इस गौरवपथ में चल रही भारी वाहनों से मुक्ति मिल जाए। नागरिकों को कई बार दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ा है ।

*दीपका की जनता प्रदूषण से मुक्ति के लिए पार्षदों से लगा रही है आस।

मूलभूत सुविधाएं दिलाने की बात हरेक जनप्रतिनिधि करते हैं , खासकर छोटी जगह पर पार्षद जैसे चुनाव में मुख्य बिंदु मूलभूत सुविधा ही रहती है सड़क, बिजली, पानी जैसे मुद्दों को लेकर लड़ी जाने वाले चुनाव में आम जनता इसलिए पार्षदों का चुनाव करते हैं औद्योगिक नगरी दीपका क्षेत्र के जनता शहर के बीचो-बीच बनाए गए गौरव पथ में भारी वाहनों के चलने से कोयले के रखड़,धूल डस्ट एवं कीचड़ से त्रस्त हो चुकी है आने वाले दिनों में 13 तारीख को दीपिका नगर पालिका परिषद में समान्यसभा के माध्यम से गौरव पथ में ट्रकों को चलाने या ना चलने के लिए दीपका के जनप्रतिनिधि पार्षदों की राय ली जाएगी।इसलिए पूरी दीपका की जनता अपने भरोसेमंद जनप्रतिनिधि पार्षदों के निर्णय को लेकर टकटकी लगा बैठी है की जनप्रतिनिधि जनता के साथ क्या निर्णय करते हैं । बाहरहाल आने वाला समय ही बता सकता है कि गौरवपथ की गौरव बरकरार रखने की मांग को लेकर जो लड़ाई लड़ी जा रही है उसमें कितना सफलता मिल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!