![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/Anuj-Sharma-1.jpg)
रायपुर :- छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा बचे बाल-बाल, गाडी के दोनों टायर फाटे .छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा शनिवार को उस वक्त बाल-बाल बचे जब उनकी गाड़ी के दोनों टायर फट गए। वे सक्ती से लौट रहे थे। अनुज शर्मा ने मीडिया को बातचीत में बताया, नव मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का दौरा था। शनिवार सक्ती से वापसी थी। अकलतरा-बिलासपुर में अचानक दोनों टायर फट गए लेकिन किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।मिली जानकारी के मुताबिक कार में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे। अनुज और उनके साथ गए लोग मौके पर ही हैं। बता दें कि अनुज शर्मा ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन किया है। उन्हें टिकट मिलने की चर्चा भी बनी हुई है। वे इन दिनों लगातार पार्टी और मतदाता जागरुकता संबंधी कार्यों में जुटे हुए हैं।घटना के सम्बन्ध में अनुज ने कहा, मुसीबत कभी बताकर नहीं आती लेकिन ईश्वर हमें बचाने जरूर आते हैं। मैं अपने प्रशंसकों का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं उनकी दुआओं के चलते मैं बिल्कुल ठीक हूं।