Breaking

इस मार्ग पर भारीवाहनों का है सबसे अधिक दबाव…

कोरबा – कुसमुंडा मार्ग पर अव्यवस्थाओं का आलम यह है की स्वयं भगवान भी यहां उतर आए तो वे भी परेशान हो जाएंगे। महज ४ किलोमीटर में कई स्थानों पर अधूरा सड़क निर्माण,अधूरे पुल पुलीये,अधूरा ओवर ब्रिज और भरपूर संख्या में भारी वाहन जाम की प्रमुख वजह है। महज ४ किलोमीटर में कुसमुंडा थाना चौक, इमली छापर चौक,लक्ष्मण नाला पुल,कुचेना मोड,शिवमन्दिर चौक,विकास नगर कॉलोनी मार्ग,खमरिया मोड, बरमपुर मोड,सर्वमंगला चौक इन प्रमुख स्थानों पर हर रोज लोग जाम में फंस रहे हैं,बीते दिन कटघोरा एस डी एम ने प्रबंधन,पुलिस और क्षेत्र के नागरिकों के साथ बैठक कर जाम से निजात दिलाने हर संभव प्रयास करने की बात कही थी और जाम की मुख्य वजह सड़कों के अधूरे निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे,हालाकि तत्काल राहत के लिए कोई भी सुगम राह निकल का सामने नहीं आ रही थी,ऐसे में कुसमुंडा थाना प्रभारी ने एक बार फिर कमर कसते हुए सड़क पर उतर कर मोर्चा सम्हाला और कुसमुंडा थाना चौक से होते हुए इमली छापर चौक और सर्वमंगला चौक तक जाम लगने की छोटी छोटी वजहों का आंकलन कर उन्हे दूर करने का प्रयास किया,इसी कड़ी में उन्होंने अपने कुछ स्टाफ थाना चौक और भुट्टा चौक पर लगाए जो इमली छापर फाटक खुलने के बाद भारी वाहनों को व्यवस्थित करने में लग गए,थाना प्रभारी स्वयं इमली छापर चौक में खड़े हुए यहां चारों ओर से आने वाले भारी वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए घंटो कीचड़ में खड़े रहे,उन्होंने फोर लेन निर्माण के मुंशी और SECL प्रबंधन के सिविल विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला कर चौक में हुए विशालकाय गढ्ढों को तत्काल भरवाने को कहा जिससे गाड़ियां गढ्डों में ना फंसे,इमली छापर से चर्च कॉम्प्लेक्स तक बने सीसी रोड को भी वाहनों के चलने लायक बनाने सीसी रोड के दोनों तरफ मिट्टी डालने को कहा गया। इमली छापर चौक पर निर्माणधीन ओवर ब्रिज के एक ओर मुख्य मार्ग को खुलवाकर कोरबा की ओर से आने वाले ट्रकों को सीधे इमली छापर चौक तक आने की व्यवस्था की गई,यहां अक्सर राजू खत्री कॉम्प्लेक्स के पास बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर दोनो तरफ से गाड़ियां आकर फंस जाया करती थी,अब यहां पर केवल इमली छापर की ओर से गाड़ियां कोरबा की ओर जाने के लिए आने लगी है। थोड़ा आगे बढ़ने पर शिवमन्दिर चौक तक एक लेन को छोड़कर दूसरे लेने में घुसने वाली ट्रकों और २४ घंटे पार्किंग बनाकर खड़े होने वाले स्थानों को चिन्हाकिंत कर जेसीबी की सहायता से गढ्ढा कर अलग जुड़े हुए मार्गो को अलग अलग किया जा रहा है ताकि इस मार्ग पर आने जाने वाले वाहन अपने अपने लेन पर चल सकें,वहीं शिवमन्दिर चौक से आगे बढ़कर थाना प्रभारी ने फोर लेन सड़क पर कई स्थानों एक लेन को दूसरे लेन से जोड़ने वाले सड़क को भी गढ्ढे करवा कर व्यवस्थित करवाया। ये तो थाना प्रभारी ने दिन में काम किया इसके बाद देर शाम वे फिर अपने स्टाफ संग इस मार्ग पर पंहुचे और अपनी लेन को छोड़कर दूसरी लेन में घुसने वाले ट्रेलर चालकों को सख्त हिदायत देते हुए वापस मोड कर अपनी लेन में जाने को कहा। वहीं बारिश की वजह से एक स्थान पर सड़क के बह जाने से बने विशालकाय गड्ढे को भरवाने सड़क निर्माण कर रहे मुंशी को कॉल किया और तत्काल कोई हादसा ना उसके लिए वहां पर छोटा सा घेरा लगा दिया गया।ये प्रयास भले ही छोटे- छोटे थे परंतु इन्ही छोटे छोटे प्रयासों से जाम से निजात मिलने की बड़ी उम्मीद है। आपको बता दें वर्तमान में कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहनों की कतार लग रही है,गेवरा दीपका और कुसमुंडा खदान आने जाने के लिए एकमात्र इसी मार्ग का उपयोग किया जा रहा है जिस वजह से यहां भारीवाहनों का अत्याधिक दबाव है ऐसे में फोर लेन सड़क होने के बावजूद भी आम लोगों को चलने में परेशानी हो रही है। प्रशासन को चाहिए की कुसमुंडा के अलावा अन्य स्थानों के सड़को की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करवा कर उन्हे भी भारीवाहनों के लिए खोला जाए तभी इस मार्ग पर भरीवाहनों का दबाव कम होगा अन्यथा आने वाले दिनों में हर व्यक्ति को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। और एक बात सड़क पर चलने के दौरान हमारा भी कर्तव्य बनता है की हम भी अपने लेन में चलें,एक दूसरे वाहन को ओवर टेक ना करें,अक्सर जाम लगने का कारण ओवर टेक करना ही होता है,चाहे वह भारीवाहन का भारीवाहन से ओवर टेक करना हो या हल्के वाहन का हल्के वाहन से ओवरटेक करना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!