Breaking

*नराईबोध//भिलाईबाजार:-* ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति का त्रैवार्षिक आमसभा जोश एवं उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ ,कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन प्रबंध कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें निर्विरोध रूप से सपुरन कुलदीप अध्यक्ष , विजयपाल सिंह तंवर सचिव बनाये गए हैं ।।आम सभा सम्मेलन से पूर्व रैली निकाली गई जिसमें ग्राम भ्रमण कर गांव के देवस्थान में पहुंचकर पूजा अर्चना की गई और वापस सम्मेलन स्थल में कार्यक्रम शुरू हुआ । इंद्रपाल सिंह कंवर , मनीराम , विजयपाल सिंह , तिरिथ केशव , बृजकुंवर , की अध्यक्षता में सभा की कार्यवाही शुरू हुआ । निवर्तमान अध्यक्ष सपुरन कुलदीप सचिव विजयपाल के द्वारा पिछले तीन सालों के दौरान सन्गठन की गतिविधियों उपलब्धियों के साथ समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत की गयी तथा कोषाध्यक्ष ने आय व्यय की जानकारी प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया । विभिन्न सदस्यों ने अपनी सुझाव ,प्रस्ताव भी रखा स्वीकार किया गया । प्रस्तुत प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि सन्गठन भूविस्थापित किसानों सहित विस्थापन से जुड़े अन्य सभी समस्याओं के लिए , और उनके कल्याण के लिए बनाए गए उद्देश्यों की भलीभांति पालन हुआ है । जिले के कोयला खदानों , बिजली सयंत्र , नहर ,रोड रेल कॉरिडोर , बालको ,सहित अन्य परियोजना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होने वाले लोंगो के रोजगार , बसाहट , मुआवजा , वैकल्पिक व्यवस्था , शिक्षा , स्वास्थ , संस्कृति , के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष को ज्यादा मुखरता से आगे ले जाने का निर्णय लिया गया है । इसी के साथ पूरे प्रदेश के स्तर पर सन्गठन का विस्तार करने अन्य संगठनों के साथ साझा मंच तैयार करने का निर्णय भी लिया गया है । विगत दिनों लिए निर्णय के आधार पर राज्य पाल को भेंट कर ज्ञापन सौंपने के लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार किया गया । आगामी तीन वर्ष के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध नवीन प्रबंध समिति का चुनाव किया गया जिसमें सपुरन कुलदीप (अध्यक्ष),बंसत कुमार कंवर(उपाध्यक्ष),विजयपाल तंवर(सचिव),रूद्र दास महंत(कोषाध्यक्ष),दीपक यादव(सह-सचिव), सदस्य -अनसुईया राठौर,इंद्रपाल सिंह, सम्मानीय सदस्य – श्यामू जायसवाल , मनीराम , कमला बाई ,बृजकुंवर, धनकुंवर कार्यकारणी सदस्य कुलदीप राठौर,संतोष चौहान, ललित महिलांगे,चंदन सिंह बंजारा, तिरिथ केशव,गोपाल सिंह बिंझवार,दशरथ सिंह,विष्णु,जगदीश पटेल,जयलाल सिंह खुसरो,फुलेंद्र सिंह,कृपाल कामरो, प्रकाश कोर्राम , भागीरथी , सोनू चौहान,अशोक साहू,विद्याधर साहू,रामचरण,शत्रुहन सिंह करपे, सती कुमार बिंझवार,नवीन दास,क़ामजी पटेल,रमेश पटेल,नंद कुमार,प्रीतम सिंह भामरा, रमेश यादव,दीपक श्रीवास,दानेंद्र ठाकुर,सतीश चन्द्रा,राकेश सिंह कंवर,विजय कुमार ,सन्तोष दास महंत, (अन्य 5 रिक्त ) चुने गए हैं । कोर कमेटी और अन्य विशेष कमेटियों के लिये प्रबन्ध समिति ,कार्यकारणी समिति द्वारा आगामी बैठक में बनाई जाएगी जिसके लिये आमसभा द्वारा अधिकृत किया गया है ।

सन्गठन के अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले पदाधिकारियों का निष्कासन

इस त्रैवार्षिक आमसभा में संगठन के अनुशासन भंग करते हुए तथा कोर कमेटी के निर्णय के विरुद्ध , सन्गठन और सन्गठन के पदाधिकारियों की सार्वजनिक तौर पर ग़लत तथ्यों आधारित बयानबाजी करने , गुटबाजी कर सन्गठन को कमजोर करने , सन्गठन के आंदोलन को तोड़ने का प्रयास करने , प्रबन्धन को मदद करने एवँ गैर संगठनों के साथ अपनी मनमर्जी से मंच साझा करने जिससे सन्गठन की गरिमा व मर्यादा को क्षति पहुंची है ऐसे कारणों से बृजेश श्रीवास , प्रतापसिंह कंवर , सन्तोष राठौर , दिलहरन दास को आमसभा द्वारा निष्कासित कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!