![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230908_152056-1024x607.jpg)
सक्ति :- जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम साराडीही में बाइक से बोरी में शराब तस्करी करते एक युवक को पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने पकड़ा है। आरोपी से 4 पेटी देशी शराब और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।आपको बता दे पूरे सक्ति जिले के ग्रामीण इलाके में हाथ भट्ठी से बने कच्ची अवैध महुआ शराब और शासकीय शराब दुकानों में मिलने वाली शराब, की बिक्री आम बात हो गई है।शराबियों को बड़े आसानी से गांव में ही शराब मिल जाता है। जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।