Breaking

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में जाम की भयावा स्थिति से हर कोई वाकिफ है,आए दिन लगने वाला यह जाम हर किसी के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। जाम की लगातार खबरों को देखते हुए कटघोरा एसडीएम कुसमुंडा हाउस पंहुची,उन्होंने कुसमुंडा प्रबंधन,पुलिस,जनप्रतिनिधि और लोगों के साथ एक बैठक आहूत की,बैठक में कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम की चर्चा एवम जाम से राहत के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम पर चर्चा हुई। जिसमें क्रमवार गेवरा दीपका से कुसमुंडा की ओर आने – जाने वाली भारी वाहनों को चाकाबुड़ा जवाली मार्ग से गुजारने का निर्णय लिया गया परंतु फिलहाल ये संभव नहीं क्योंकि जवाली के पास इस मार्ग पर अभी एक पुल निर्माणाधीन है जिसका काम बरसात की वजह से रुका हुआ है, एसडीएम ने सेतु निगम के संबंधित अधिकारियों से बात की और पुल को जल्द से जल्द बनाने का आदेश दिया, एस डी एम ने बताया कि पुल के बनते ही गेवरा दीपका से आने वाली गाड़ियां चाकाबुडा जावली मार्ग पर चलेंगे जिससे कुसमुंडा मार्ग पर भारी वालों का दबाव काफी कम हो जाएगा। चर्चा के दौरान लोगों ने एसडीएम मैडम को बताया की इमली छापर लक्ष्मण नाले पर पुल काफी सकरा होने की स्थिति में आए दिन भारी जाम लग रहा है,चूंकि यहां सड़क चौड़ीकरण का काम होना है और पुल का भी निर्माण होना है जो आज की तारीख में शुरू नहीं हुआ है जिस पर एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कॉल लगाया और पुल के काम शुरू नहीं होने की वजह जानी और लोगों को होने वाली परेशानियों से बचने के लिए पुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही, जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि बरसात के तुरंत बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा पहले एक नया पुल बनाया जाएगा उसbपुल के बनने के बाद दूसरे पुराने पुल को तोड़कर उसके स्थान पर भी एक नया पुल बनाया जाएगा, निश्चित रूप से लक्ष्मण नाले पर अगर जल्द से जल्द पुल बन जाए तो यहां पर भी जाम की बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगा। कुसमुंडा खदान से गेवरा बस्ती होते हुए हरदी बाज़ार से भारी वाहनों को भी शुरू करने की बात पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने विरोध जताया और कहा कि गेवरा बस्ती की सड़क बेहद जर्जर है गड्ढों वाली है,साथ ही व्यवसायिक परिसर होने की वजह से ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी आवाजाही रहती है, ऐसे में भारी भरकम वाहनों का चलना बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देना होगा, जिस पर एस ई सी एल प्रबंधन के सिविल विभाग के अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में कबीर चौक से विश्रामपुर तक नई डामरीकरण सड़क का कार्य होना है जिसकी निविदा प्रक्रिया चल रही है और बहुत जल्द ही वह निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा, गेवरा बस्ती में भारी वाहन ना आए इसके लिए फिर एक बार नरईबोध से मनगांव होते हुए भारी वाहनों को डाइवर्ट करने की बात चल रही है जिसमें कई अड़चन है,जिस पर एस ई सी एल प्रबंधन ने कहा कि यहां पर भी सड़क बनाने के लिए ठेका किया जाएगा जिससे हरदी बाजार की ओर से आने वाली गाड़ियां नरई बोध के पास से बाएं मुड़कर गेवरा साइलो के बगल से लक्ष्मण टीपर रोड पर निकलेगी। फिलहाल इन प्रक्रिया में ६ माह का समय लगेगा। वहीं कुछ लोगों में गेवरा बस्ती से पंतोरा जाने वाले जर्जर हो चुके मार्ग की ओर ध्यानाकर्षण कराया,जिस पर एस ई सी एल प्रबंधन ने बताया कि हनुमान मंदिर चौक के पास से पंतोरा जाने वाले मार्ग पर गेवरा बस्ती के अंतिम छोर तक सीसी रोड बनाने का एस्टीमेट बन चुका चुका है,यहां लगभग १२ करोड़ रूपये की लागत से नाली और सड़क का निर्माण होना है, एक बार टेंडर जारी हो चुका है,तो ठेकेदार द्वारा निविदा हेतु आवश्यक कागजों में कमी की वजह से ठेका निरस्त कर दिया गया,फिर से ठेका निकाला गया है बरसात के बाद काम शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा फिलहाल गेवरा बस्ती सहित आसपास के सड़को की गढ्ढों को भरने का काम अभी किया जावेगा । इधर इमली छापर चौक से लगी मुख्य मार्ग की सड़को पर आए दिन लगने वाले जाम की चर्चा पर जिला परिवहन अधिकारी ने सड़क पर जाम लगाने और एक दिशा में ना चलकर ओवर टेक कर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करने वाले वाहनों पर चलानी कार्यवाही की बात कही है। वहीं रेल्वे द्वारा मनमानी तरीके से इमली छापर फाटक को आए दिन कई- कई घंटे बंद करने की शिकायत पर एस डी एम ने रेल प्रबंधन को नोटिस जारी करने की बात कही। इसके अलावा थाना चौक से लेकर इमली छापर चौक पर भारी वाहनों को व्यवस्थित करने कुसमुंडा प्रबंधन को ८ से १० निजी गार्ड की तैनाती को भी बात कही गई। एस डी एम मैडम ने सभी जनों को आश्वस्त किया कि हम सबके मिलकर प्रयास से यह जाम की समस्या जल्द ही सुधर जायेगी,सड़क को लेकर काफी सारे कार्य प्रोसेस में हैं,पुल पुलिया का काम भी बचा है,संबंधित अधिकारियों को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है,सड़क पूर्ण होते ही जाम समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। आज की इस बैठक में कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह,जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे, कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा,आर टी ओ टीआई एस एस सिन्हा,वार्ड ६२ पार्षद पति विनय बिंझवार, एस ओ सिविल कुसमुंडा आलोक कुमार, जीएम ऑपरेशन एल पी पाटिल कुसमुंडा, रोड सेल सीनियर टी आई पंकज वर्मा, ओ एस डी आर के बधावन,विकास नगर कुसमुंडा व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक राठौर,कार्तिक राठौर,गेवरा बस्ती संघ व्यापारी हाजी नूर इरफान आरबी,कुसमुंडा पत्रकार संघ अध्यक्ष ओम गवेल उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!