![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230907-WA0022-1024x768.jpg)
कोयलांचल/ दीपका :- प्रगति नगर दीपका में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मटका फोड़ महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल की कई दही हांडी फोड़ने वाली टीमों ने हिस्सा लिया प्रमुख रूप से अंडीकछार , बतारी ,दीपिका बस्ती एवं हरदी बाजार की टीम ने हिस्सा लिया इस रोचक प्रदर्शन में अंडी कछार टीम ने दही हांडी फोड़ते हुए जीत दर्ज करते हुए 56000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद राशि कुल 71000 दिया गया। महोत्सव में अतिथिय आसंदी के रूप में आईपीएस एवं नगर पुलिस अधीक्षक राविंसन गुड़िया जी उनके साथ में आईपीएस रोहित जी एवं सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट अक्षय उपस्थित हुए साथ ही एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना एवं जी एम माइनिंग दिलीप बोबडे कालरी मैनेजर एवं जीएम मनोज कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रतियोगिता का आनंद लिए प्रतियोगिता में राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा के प्रत्याशी रहे भारतीय जनता पार्टी नेता ज्योति नंद दुबे भी शामिल हुए इस अवसर पर आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत मटका फोड़ महोत्सव समिति के संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन समिति के मुख्य संरक्षक अरूणीश तिवारी ने किया ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230907-WA0019-1024x768.jpg)