
कोयलांचल.इन :- प्रधानमंत्री मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनके स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार सुबह इंडोनेशिया पहुंचे. इस दौरान जकार्ता एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक पीएम मोदी भव्य स्वागात हुआ. होटल में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य पेश किया. प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की. इसके बाद पीएम ने आसियान-भारत सम्मेलन में भाग लिया