![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230906_123036-934x1024.jpg)
देश भर में आज जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस साल कृष्ण जन्मोत्सव पर अष्टमी तिथि 6 सितंबर 2023 को दोपहर 03.37 से 7 सितंबर को शाम 04.14 मिनट तक रहेगी. ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व 6-7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन भक्त बाल-गोपाल की पालकी सजाते हैं और पूरी श्रद्धा भाव से उनका श्रृंगार करते हैं. किसी गाड़ी में प्रगति नगर दीपिका में भी पिछले 24 वर्षों की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।