अकलतरा/ जांजगीर चाम्पा जिला मे इन दिनों अपराधियों का हौंसला बुलंद है,, अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद रोड मे संचालित धान ब्रोकर के साथ सुबह साढ़े दस बजे कट्टा दिखा कर दो लोगो ने 6 लाख 60 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके मे पहुंची और cctv कैमरा का निरीक्षण किया,,cctv कैमरा मे नीले रंग का शर्ट पहनें हेलमेट पहनें दो युवक बाइक से आए और मुंशी के दुकान के अंदर पहुंच कर मिर्च पावडर आँख मे छिड़क दी और कट्टा दिखा कर बेग मे रखे 6 लाख 60 हजार रूपये लुट कर फरार हो गए,, मामले मे अकलतरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और जिला के सरहदी इलाकों मे नाका बंदी कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।
कट्टा अड़ा कर किया दिनदहाड़े लूट, आंख में मिर्ची पाउडर डालकर घटना को दीया अंजाम।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)
ByShaji Thomas
Sep 6, 2023![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)