
कोरबा जिला के थाना कुसमुंडा में पदस्थ उप निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव के पुत्र के साथ आरक्षक राकेश यादव एवं राम प्रसाद बर्मन द्वारा हाथ-मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप प्रार्थी द्वारा लगाया गया है प्रार्थी प्रशांत कुमार यादव पिता रविन्द्रनाथ यादव निवासी – एम.क्यू. 229 पुलिस लाईन दीपका ने बताया कि 01/09/2023 की रात्रि 11:50 बजे उसके ट्रक वाहन क्र. सी. जी. 10 आर. 1901 का चालक सब्बीर अंसारी द्वारा मोबाईल पर जानकारी दी कि “उक्त वाहन दीपका के नो एन्ट्री क्षैत्र में चला गया है 2 पुलिसकर्मी गाड़ी रोक लिये हैं। तब प्रशांत तत्काल वहां पहुचा जहां आरक्षक राकेश यादव एवं आरक्षक रामप्रसाद बर्मन द्वारा ड्राइवर तथा भाई प्रफुल्ल यादव से बहस कर रहे थे । प्रशांत द्वारा अपना परिचय देते हुये बताया गया कि उक्त वाहन का मालिक है और मेरा वाहन नो एन्ट्री में गलती से चला गया है बातो बातो मै ही मामला बड़ गाया और आपस में मारपीट की नौबत आ गई । प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए आग्रह किया है कि थाना दीपका में पदस्थ आरक्षक राकेश यादव एव राम प्रसाद बर्मन के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही की जाए lहम आपको बता दें कि गौरव पथ मार्ग में ट्रक चलाने को लेकर पहले से ही विवाद की स्थिति निर्मित है ऐसे में ट्रक चालक नो एंट्री में वाहन लेकर जाते हैं तो विवाद की स्थिति निर्मित होना लाजमी है