![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230905-WA0042-1024x576.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230905-WA0037.jpg)
दीपका/नगर पालिका के द्वारा लाखों रुपए की लागत से कटघोरा रोड के वार्ड नंबर 9 में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है यह स्ट्रीट लाइट आम जनता की सुविधा के लिए है कार्य पूर्ण होने के बावजूद अभी तक विद्युत विभाग दीपिका से किसी प्रकार का कोई इन खंबो में विद्युत सप्लाई के जानकारी एवं अनुमति नहीं ली गई है ठेकेदार या नगर पालिका के द्वारा बिना अनुमति के ही स्ट्रीट लाइट को जलाया जा रहा है । जिसकी शिकायत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने की है बता दे की संतोष सिंह ने इससे पहले भी नगर पालिका के भ्रष्टाचारों के संबंध में कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों को शिकायत करते रहें हैं वर्तमान में नगर पालिका दीपका में कांग्रेस की सरकार है उसके बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता ही शिकायत करते हैं यानी कि कहीं ना कहीं नगर पालिका के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं संतोष सिंह ने अधिक्षण अभियंता को लिखित शिकायत कर इस ओर ध्यान आकर्षण कराया है साथ ही स्ट्रीट लाइट पोल में कहीं भी रनिंग अर्थ नहीं लगाया गया है और केबल को लगभग 1 मीटर के स्थान पर मात्र चार इंच नीचे जमीन में डाल दिया गया है जो की विद्युत सुरक्षा के नियमों के खिलाफ है इसमें बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है
इस संबंध में वार्ड पार्षद गया प्रसाद चंद्रा ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने में की जा रही अनिमिताओ के लेकर पहले से भी नगर पालिका के अधिकारी को लिखित रूप में कई बार शिकायत की है, ठेकेदार का कार्य ठीक नहीं है उसके बाद भी मेरे पत्रों का अनदेखा कर दीया गया है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230905-WA0036-576x1024.jpg)
दीपका विद्युत विभाग के ए ई सत्येंद्र दिवाकर ने दूरभाष पर बताया की नागर पालिका द्धारा फॉर्म लिया गाया था मगर अब तक विभाग में जमा नही किया गया है ।अवैध रूप से ली गई कनेक्शन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी