
दिया ज्ञान का भण्डार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमेंहैं आभारी उन गुरुओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें।*
*डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1988 को हुआ था यही कारण है कि 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दिपका में शिक्षक दिवस बड़े उत्साहपूर्ण मनाया गया जिसमें कक्षा 12वीं के छात्रों ने विशेष प्रस्तुतियों के साथ सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप पेन भेंट कर सम्मानित किया एवं शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापितकिया।तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय के ध्वनि के साथ प्राचार्य रेव्ह. शिजू रॉबर्ट ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए अज्ञानता से ज्ञान की ओर आगे बढ़ने, अपने भविष्य को पुस्तकीय ज्ञान, सामाजिक न्याय ज्ञान, स्वाध्याय एवं आत्मज्ञान के साथ आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों के द्वारा पहली बार किए गए इस प्रयास को भी सराहा एवं सफ़लतम जीवन के लिये शुभकामनाएं दी।