हेमंत सोनी/दीपका/औद्योगिक नगरी एसईसीएल दीपका क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर बड़ा शिव मंदिर में सनातनी महिलाओं ने अपने संतान की दीर्घायु की कामना के साथ मंदिर प्रांगण में पूरे विधि विधान से आचार्य पंडित के मुखारविंद से कथा प्रवचन सुनकर हल्पष्ठी व्रत का पूजा अर्चन किया
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आचार्य पंडित ने कथा के माध्यम से
हलषष्ठी व्रत का महत्व को बताया और कहा कि बलराम जी का मुख्य शस्त्र हल और मूसल है इसलिए उन्हें हलधर भी कहा जाता है। उन्हीं के नाम पर इस पावन पर्व का नाम हल षष्ठी पड़ा है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन बलरामजी पूजा और खेती-किसानी के उपयोग में आने वाले उपकरणों की पूजा होती है। महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है।
आचार्य पंडित जी ने सभी महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती और संतान की दीर्घायु एवं सुख शांति धन वैभव की कामना करते हुए करते हुए आशीर्वाद दिया।
