दीपका/एनटीपीसी सीपत से कोयला लेने दीपिका साइलो आए माल़ गाड़ी के पांचवें नंबर बोगी में एक अधेड़ व्यक्ति के मिलने से हड़कंप मच गया हालांकि लोडिंग वेटिंग के दौरान ही 65 नंबर प्वाइंट में ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति को वैगन में चढ़ते हुए देख लिया था। जिसकी जानकारी ग्रामीण ने दी। एनटीपीसी सीपत के अधिकारियों ने बैगन की जांच की तो एक व्यक्ति पांचवें नंबर बोगी मे मिला जिसे सुरक्षित बाहर उतार लिया गया है यह जरूर है कि ग्रामीणों की नजर अगर उसे पर नहीं पड़ती तो कोयला लोड होते समय दुर्घटना का शिकार होने से इनकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर है।एस ई सी एल के अधिकारियों को इस संबंध में जब पूछा गया तो उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार कर दिया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230905-WA0017-770x1024.jpg)