हेमंत सोनी/दीपका /आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं के बावजूद संबंधित अधिकारी गहरी नींद में सोया हुआ है दीपका,कोरबा हरदी बाजार से बिलासपुर की ओर जाने के लिए एकमात्र मार्ग होने की वजह से यहां ट्रक और रेलवे के द्वारा कोयल का परिवहन किया जाता है ।शाम हुए इस दुर्घटना में रेलवे प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आ रही है ।रायपुर से बालकों जा रहे कौशिक फैमिली अपनी नई ब्रेजा कार से बालकों जा रहे थे जिसमें सवार चार लोग अन्नपूर्णा कश्यप रविकांत कौशिक बृहस्पति कौशिक श्यामंता देवी की कार माल़ गाड़ी की चपेट में आ गए हालांकि इस घटना में किसी को चोट नही आई है। नगर एक बड़ी घटना होने से बच गया।इतने व्यस्त मार्ग में केवल एक तरफ फाटक लगाया गया है वहीं दूसरी ओर फाटक ही नहीं लगा है, जिस वजह से और भी कई बार हादसा होते-होते बच गए हैं ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230904-WA0092-1024x461.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230904-WA0094-1024x461.jpg)